कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जय प्रकाश मजूमदार के तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद अब भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। एक दिन पहले ही लॉकेट ने मजूमदार के साथ बैठक की थी इसलिए दावा किया जा रहा है कि वह भी तृणमूल कांग्रेस के संपर्क में हैं और पार्टी बदलने की राह देख रही हैं।
जयप्रकाश मजूमदार के पार्टी छोड़ने के बाद तृणमूल ने लॉकेट चटर्जी को लेकर कई बड़े संकेत दिए हैं जिसे लेकर इन अटकलों को और अधिक बल मिल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने लॉकेट चटर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों को पार्टी में शामिल करने को लेकर एक-एक कर कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में जब लॉकेट चटर्जी से संपर्क किया गया तो मंगलवार देर शाम उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका भाजपा छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जयप्रकाश मजूमदार को पार्टी बदलने से उन्होंने मना किया था लेकिन वह नहीं माने।
उल्लेखनीय है कि हाल के दौर में लॉकेट चटर्जी का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बेहतर तालमेल नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ उनकी जुबानी जंग भी चल रही है जिसकी वजह से इस तरह के कयासों को और अधिक बल मिल रहे हैं।