कोलकाता : वर्तमान वित्त वर्ष में श्रम दिवस सृजन की दृष्टि से पश्चिम बंगाल 100 दिनों के कार्य में देश में दूसरे स्थान पर है। यह बात पंचायत मंत्री पुलक राय ने आज विधानसभा के प्रश्न-उत्तर सत्र में कही।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 7 मार्च तक 33 करोड़ 94 लाख 59 हजार 146 श्रम दिवस सृजित किए गए हैं। इस संबंध में केंद्र से 35 करोड़ कार्य दिवसों की स्वीकृति मांगी गई थी। लेकिन केंद्र ने सिर्फ 26 करोड़ की मंजूरी दी है। हालांकि, राज्य ने उस लक्ष्य को पार कर लिया है। अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 33 करोड़ कार्य दिवसों की स्वीकृति मांगी गई है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में पश्चिम बंगाल राज्य में 36 करोड़ कार्य दिवस सृजित कर एक करोड़ से अधिक लोगों के लिए रोजगार सृजन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा, सरकार ने इस परियोजना का इस्तेमाल उन प्रवासी कामगारों के साथ खड़े होने के लिए किया, जिन्होंने कोरोना महामारी की पहली लहर में अपनी नौकरी खो दी थी। जिसके जरिए करीब साढ़े छह लाख प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर दिए गए। केंद्र सरकार से इस साल आवंटन बढ़ाने के लिए कहा जाएगा ताकि इस परियोजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके।