कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बीरभूम जिले से तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल ने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल, सीबीआई ने उन्हें नोटिस देकर आगामी 14 मार्च को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस बुलाया था। गत 7 मार्च को दिए गए नोटिस के बाद केंद्रीय एजेंसी ने स्पष्ट कर दिया गया था कि यह तीसरा नोटिस है और अगर इस बार भी अनुब्रत पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया जाएगा। इसस पहले अनुब्रत दो बार अपनी सेहत के बहाने सीबीआई नोटिस को नजरंदाज कर चुके हैं। इसके पहले कोयला तस्करी मामले में भी सीबीआई उन्हें नोटिस भेजी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी थी। अब उन्हें मवेशी तस्करी मामले में बुलाया गया है।
गुरुवार को उनकी याचिका हाई कोर्ट में स्वीकार कर ली गई है और इस पर जल्द सुनवाई होगी। उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया है कि वह मवेशी तस्करी मामले में भी पूछताछ में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उनके खिलाफ किसी भी तरह का कठोर कदम ना उठाया जाए। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी।