कोलकाता : एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विकास मंच की नई और जोशीली टीम के साथ पश्चिम बंगाल चैप्टर का गुरुवार दोपहर को महानगर में भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विकास मंच की अध्यक्ष के रूप में डॉ. ममता बिनानी ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।
अपनी नयी जिम्मेदारी से उत्साहित व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की योजना की जानकारी साझा करते हुए ममता बिनानी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के पास बहुत सारी योजनाएँ हैं लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि उन योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां की संस्कृति बेहत समृद्ध है। यहां कलाकारों की कोई कमी नहीं है लेकिन जानकारी के अभाव में कलाकार दो जून की रोटी जुटाने में भी असमर्थ रहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की कई योजनाएं ऐसी भी हैं जिनमें 90% तक सब्सिडी मिलती है लेकिन यह लोगों को पता ही नहीं है और वे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। ममता ने कहा कि लोगों से जनसंपर्क साधने के लिए वे और उनकी टीम एसएसएमई मेला, एसएसएमई कैंप आदि के साथ ही सोशल मीडिया कैंपेन का सहारा लेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनका लक्ष्य है कि एक साल में वे 2000 लोगों को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करें और 1000 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करें। इसके अलावा महिलाओं के लिए एमएसएमआ पार्क का निर्माण, 200 महिलाओं के व्यवस्या की व्यवस्था, डॉल पार्क आदि भी उनके काम की सूची में शामिल है। ममता बिनानी ने कहा कि जल्द ही वे एमएसएमई पार्क के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखेंगी।
गौरतलब है कि एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम एक गैर सरकारी संगठन है, जो भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय बोर्ड के सदस्य रजनीश गोयनका द्वारा स्थापित किया गया है। वे इस फोरम के अध्यक्ष भी हैं। इस फोरम ने वर्ष 2014 में सक्रिय रूप से काम करना शुरू किया। देखते ही देखते इसने पूरे भारत और विदेशों में भी विभिन्न कार्यक्रमों, शिखर सम्मेलनों, कार्यशालाओं, एक्सपो और सेमिनारों का आयोजन किया।
इस फोरम का अगला एक्सपो “15 से 17 सितंबर 2022” को नई दिल्ली के “ले मेरिडियन होटल” में आयोजित होने जा रहा है। वैसे तो एमएसएमई विकास मंच, पश्चिम बंगाल में पिछले 5 वर्षों से सक्रिय है। अब इस राज्य में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े जागरुकता कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया है, इसके लिए 40 से अधिक कार्यकारी दल के कर्मठ सदस्यों को लेकर डॉ. ममता बिनानी के नेतृत्व में एक नई टीम का गठन किया गया है।
इस कार्यक्रम में रजनीश गोयनका (अध्यक्ष एमएसएमई विकास मंच, नयी दिल्ली), डॉ ममता बिनानी (अध्यक्ष एमएसएमई विकास मंच,पश्चिम बंगाल चैप्टर), सुरेश करमाली (मुख्य महाप्रबंधक राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी), कोलकाता), देबब्रतो मित्रा (संयुक्त निदेशक, एमएसएमई विकास संस्थान, कोलकाता), प्रमोद कुमार गोयनका, (महासचिव, एमएसएमई विकास मंच, पश्चिम बंगाल), सिद्धार्थ मंडल (सहायक महाप्रबंधक- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, सिडबी) समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद थे। इन सभी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएसई), के तहत भारत सरकार द्वारा इस सेक्टर को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।