कानाईपुर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हुगली : कानाईपुर ग्राम पंचायत भवन में ‘गंगा मिशन’ के तत्वावधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य, नेत्र, मधुमेह व हृदय परीक्षण किया गया।

इस मौके पर पंचायत प्रधान अच्छे लाल यादव ने कहा कि गंगा मिशन की सामाजिक परिकल्पना प्रशंसनीय है। स्वास्थ्य,  समाजसेवा, शिक्षा एवं प्रकृति को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित गंगा मिशन को कानाईपुर अंचल में तालाबों के सुन्दरीकरण एवं मत्स्य पालन के लिए अनुबंधित किया गया है ताकि इलाके में हरियाली और स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

‘गंगा मिशन’ के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि आम लोगों को गंगा के प्रति संवेदनशील बनाना वक्त की जरूरत है ताकि देवनदी गंगा के किनारे स्थित इलाके प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध हों। विद्यालयों और सामाजिक संस्थानों को जोड़कर ऐसी कड़ी बनाने की पहल करनी होगी जिससे गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के साथ आवासीय इलाकों के प्राकृतिक सौंदर्य की भी रक्षा हो सके।

आगामी बांग्ला नववर्ष के स्वागत में गंगा मिशन की पहल पर उत्तरपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित राम-सीता घाट से कोन्नगर के बारह मंदिर घाट तक जागरूकता अभियान के तहत विशाल पदयात्रा का आयोजन करने की घोषणा की गई जिसमें अंचल में स्थित विद्यालयों के बच्चे गंगा को लेकर अपनी रचना और कलाकृति का प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि ‘गंगा मिशन’ ने केस्टोपुर अंचल के शांतिमय नगर स्थित अभिजान संघ क्लब में एक शीतल जल संयंत्र भी प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *