2 पार्षदों की हत्या के मामले में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के बयान की माँग की

कोलकाता : बीजेपी ने राज्य में दो पार्षदों की हत्या के मामले में गृह विभाग अपने पास रखने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस पर बयान देने की मांग की है। आज राज्य विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक शंकर घोष ने रविवार की दो नृशंस घटनाओं का जिक्र करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही इन घटनाओं के पीछे कोई साजिश है या नहीं, इसके लिए बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा में मुख्यमंत्री से बयान की मांग की। बीजेपी विधायकों ने पार्षदों की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

कल दो पार्षदों की हुई हत्या
रविवार को पुरूलिया जिले की झालदा नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद तपन काँदु की हत्या कर दी गयी थी। पार्षद की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस तृणमूल में शामिल होने के लिए उनके पति पर दबाव डाल रही थी। झालदा में बोर्ड गठन को लेकर त्रिशंकु स्थिति है।

वहीं शाम को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर कमिशनरेट के अधीन पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नम्बर 8 से नवनिर्वाचित तृणमूल पार्षद अनुपम दत्त की हत्या कर दी। हालाँकि पुलिस ने हत्या के अभियुक्त शूटर को आगरपाड़ा से गिरफ़्तार कर लिया है लेकिन हत्या के कारण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है। इसमें राजनीतिक गुटबाजी और प्रोमोटिंग को लेकर रंजिश के एंगल से भी जाँच की जा रही है। तृणमूल पार्षद की हत्या की जाँच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *