कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामलों की जांच कर रहे सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट में सोमवार को चौथी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। साथ ही हाई कोर्ट ने सीबीआई की सिफारिश के मुताबिक सैकड़ों लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और राज्यश्री भारद्वाज के खंडपीठ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग के दो सदस्यों की समिति बनाने का निर्देश दिया है। यह समिति हिंसा पीड़ितों और उसके बाद बेघर लोगों की शिकायतें सुनेगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्यभर में बड़े पैमाने पर हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हुई थीं। हाई कोर्ट के आदेश पर इन मामलों की जांच सीबीआई कर रहा है।