कोलकाता : राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को दो पार्षदों की हत्या को लेकर नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सोमवार को आपातकालीन बैठक की।
सोमवार को पार्षदों की हत्या के मामले को लेकर राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों के हंगामा के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी सीधे सचिवालय पहुंचीं और राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की है। मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव से सवालों की झड़ी लगा दी। पुलिस की जांच को लेकर भी उनसे सवाल पूछा। मुख्यमंत्री की बैठक के बाद राज्य सीआईडी की एक टीम पानीहटी पहुंची। उन्होंने स्थानीय खड़दह थाने की पुलिस से जांच की रिपोर्ट ली है और मामले में सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य दस्तावेजों को भी देखा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के पानीहटी नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अनुपम दत्त और झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन कंडु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं के बाद राजनीति गरमा गई है।