बैरकपुर : टीटागढ़ क्षत्रिय समाज ने रविवार को पारिवारिक होली मिलन समारोह का का आयोजन किया। टीटागढ़ नवयुवक काँवड़िया संघ के प्रांगण में भारत क्षत्रिय समाज के महासचिव मनोज सिंह आदर्श द्वारा वेदमंत्रों के साथ इसे प्रारम्भ किया गया।
स्थानीय भोजपुरी गायक हीरामन चौहान ने अपनी टीम के साथ ऐसी धुनें छेड़ीं कि श्रोता फगुआ के गीत पर झूम उठे। भारी संख्या में उपस्थित समाज की महिलाओं और सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया।
इस समारोह में भारत क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह के साथ काशीपुर, आगरपाड़ा, जगतदल, कांचरापाड़ा, सोदपुर और बैरकपुर के क्षत्रिय समाज के भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की और मंच का संचालन सचिव बिजय कुमार सिंह ने किया।
समाज के संस्थापक और महासचिव नन्द जी सिंह ने कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए समाज के सभी आगन्तुकों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं और भरपूर मनोरंजन कराने के लिए फगुआ गायक हीरामन चौहान की मण्डली तथा होली मिलन के आयोजन हेतु अपना प्रांगण उपयोग करने के लिए टीटागढ़ नवयुवक काँवड़िया संघ को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के पारसनाथ सिंह, गोपाल सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजय सिंह, टुनटुन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सचिन्द्र सिंह, नीतीश सिंह, अनिल सिंह, सुशील सिंह तथा युवा प्रकोष्ठ के हर्ष, राकेश, सचिन, राजन, चितरंजन, वीनित, अमरेन्द्र, मनोज, राहुल, रिंकु, पिन्टू, अभय और वीरांगना प्रकोष्ठ की संजू, लीलावती, अश्विनी, अप्सरा, नेहा, पूनम, अन्नू, सविता वगैरह उपस्थित थे।