बशीरहाट : उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में मंगलवार को जूट के एक गोदाम में आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में दो लोग अस्वस्थ हो गए। उन्हें भी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि बशीरहाट के मटिया थाना क्षेत्र के बीबीपुर-बेगमपुर ग्राम पंचायत के पनिगोबरा में स्थानीय लोगों ने एक गोदाम से आग की लपटें निकलते देखी। लोगों का दावा है कि घटना के समय कई कर्मचारी गोदाम के अंदर काम कर रहे थे। इस गोदाम के बगल में एक फैक्ट्री है जहां जूट की रस्सी निकाली जाती है। जिस समय आग लगी उस समय कारखाने में कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक आग लगने से दो लोग अस्वस्थ हो गए। उन्हें धन्यकुरिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग कैसे लगी, यह जानने के लिए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दमकल कर्मियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।