कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधानसभा में मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा है कि विधानसभा में जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जाता है तो उसका संवैधानिक तरीके से जवाब देने के बजाय वह व्यक्तिगत हमले करने लगती हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता के शासन में बंगाल में कोई काम नहीं हुआ है, ममता केंद्र सरकार की योजनाओं को चुराकर अपना नाम दे रही हैं। राज्य के विकास के बारे में सवाल पूछा जाता है तो विधायकों को सजा दी जाती है, उन्हें निलंबित किया जाता है। शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जाता। विधानसभा अध्यक्ष पूरी तरह से सत्तारूढ़ पार्टी के गुलाम के रूप में काम करते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा में कई बार शुभेंदु अधिकारी पर निजी हमले कर चुकी हैं। उनके परिवार और हार जीत के बारे में भी सदन के पटल पर ममता सरेआम बोलती हैं जिसे लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।