कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की याचिका पर सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई है। हालांकि उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि कोर्ट ने फैसला सुनाने के बजाय सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी की संभावना बरकरार है, क्योंकि सीबीआई इस बाबत उन्हें लगातार चार बार नोटिस भेज चुका है।
मंगलवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे जिसके बाद एजेन्सी ने स्पष्ट कर दिया था कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
कलकत्ता हाईकोर्ट के खंडपीठ ने बुधवार को दोनों पक्षों को सुना। सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए, क्योंकि वह साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। अनुब्रत मंडल के अधिवक्ता ने कहा कि वह पूछताछ में सहयोग करने को तैयार हैं, बशर्ते उनके खिलाफ कोई कानूनी कदम न उठाया जाए।