कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है। रायगंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद टीएमसी में शामिल होने वाले विधायक कृष्ण कल्याणी ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें आयकर विभाग की छापेमारी की धमकी दी।
इसी वजह से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया था, जिसे अध्यक्ष विमान बनर्जी ने स्वीकार कर लिया। आरोपों को जांच के लिए विशेषाधिकार कमेटी को भेज दिया गया है।
हालांकि विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने दावा किया कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, यह पूरी तरह से बेबुनियाद है।
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले चार विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी ने इस आरोप को आधारहीन बताया है।
विधायक कृष्ण कल्याणी (रायगंज), तन्मय घोष (विष्णुपुर), सौमेन रॉय (कालियागंज) और विश्वजीत दास (बागदा) ने यह आरोप लगाये हैं। उन्होंने दावा किया है कि राज्य बजट पर चर्चा के दौरान कई बार अधिकारी के भाषण के बीच हस्तक्षेप किया था इसलिए उन्हें आयकर की धमकी दी गई। चारों विधायकों ने अधिकारी पर झूठ फैलाने और राज्य सरकार के विरुद्ध अफवाह फैलाने का आरोप भी लगाया है।
उल्लेखनीय है कि आरोप लगाने वाले चारों विधायकों ने पिछले साल सदन की सदस्यता से त्यागपत्र दिए बिना तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उन्हें दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित नहीं किया गया है और वे अब भी विपक्ष की बेंच पर बैठते हैं।