पुलवामा : पुलवामा जिले में पुलिस ने आतंकियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इनकी पहचान लल्हार काकापोरा के निवासी रौफ अहमद लोन निवासी, अलोचीबाग पंपोर के निवासी आकिब मकबूल भट, लार्वा काकापोरा के निवासी जावेद अहमद डार और सज्जाद अहमद डार, परिगाम पुलवामा के निवासी अर्शीद अहमद मीर और रमीज राजा के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त आतंकियों को रसद, आश्रय, प्रबंधन और आतंक वित्त को स्थानांतरित करने और युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे। जांच दल को यह भी पता चला कि पकड़े गए सहयोगी लश्कर आतंकी कमांडर रेयाज अहमद डार निवासी काकापोरा पुलवामा के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके लिए काम कर रहे थे। ये सभी उसके निर्देश पर जिले में आतंकवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
काकापोरा पुलिस थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।