कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन होली की धूम है। शनिवार को पूरे देश के साथ बंगाल में हिंदी भाषी समुदाय होली खेल रहा है। सुबह से ही कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया है गुलाल उड़ाया है और अबीर से होली खेली है। बच्चे सुबह से ही दौड़ते भागते और एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे थे।
सड़कों से गुजरने वाले लोगों पर भी बच्चों ने छतों से रंग और अबीर बरसाए। पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषियों की होली से ठीक एक दिन पहले बंगाली समुदाय होली खेलता है इसलिए यहां लगातार दो दिन तक होली खेली जाती है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन चुस्त है और कोलकाता के साथ-साथ पूरे राज्य में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।