इतिहास के पन्नों में : 22 मार्च – एक स्वप्नदर्शी उद्योगपति

थ्रिस्सुर वेंगाराम सुन्दरम अयंगर उस दौर में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अग्रणी उद्योगपति थे, जब देश आजाद नहीं हुआ था। मोटर की सवारी आम भारतीयों के लिए दुर्लभ थी लेकिन इसे संभव कर दिखाया अयंगर ने। 22 मार्च 1877 को मद्रास प्रेसिडेंसी के थिरुनेल्वेली जिले के थिरुक्कुरुन्गुदी में जन्मे अयंगर का जीवन ऐसी दास्तान है, जिसके सफर में सपने, विचार और कामयाबियों के साथ गांधीवादी उसूल थे।

शुरुआत में अयंगर ने पिता का मन रखते हुए वकालत शुरू की। उसके बाद रेलवे और बैंक में भी कुछ अरसे तक काम किया लेकिन वे व्यवसाय करना चाहते थे। अयंगर ने 1911 में टीवी सुंदरम अयंगर एंड संस नाम की बस कंपनी बनाई। यह उस इलाके की पहली बस सेवा थी, जिसने मद्रास प्रेसिडेंसी में सड़क परिवहन उद्योग की नींव रखी। वे अपने उद्योग के साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी में सहूलियत लाने और उनकी सेवा का भाव रखते थे। आगे चलकर उनकी कंपनी ऑटोमोबाइल निर्माण के क्षेत्र में टीवीएस ग्रुप के नाम से देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल हुई।

दूसरे विश्वयुद्ध के समय मद्रास प्रेसिडेंसी में पेट्रोल की भारी कमी के चलते उसकी मांग बढ़ गयी थी। इसे देखते हुए अयंंगर ने टीवीएस गैस प्लांट शुरू किया। टीवीएस ग्रुप का बिजनेस मोटर वाहन घटक विनिर्माण, मोटर वाहन डीलरशिप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइनेंस, आईटी सेवा और कंसल्टेंसी से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है। इस ग्रुप का भारी-भरकम टर्नओवर है।

अयंगर उद्योगपति के साथ-साथ विचारक, कला प्रेमी और गांधीवाद के पक्के अनुयायी थे। कहते हैं कि गांधीजी के कहने पर ही उन्होंने अपनी किशोर विधवा बेटी का पुनर्विवाह भी कराया था। 28 अप्रैल 1955 को 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

अन्य अहम घटनाएंः

1882ः अपने समय के प्रमुख सम्पादक मुंशी दया नारायण निगम का जन्म।

1892ः गीता प्रेस की स्थापना के लिए सुप्रसिद्ध देशभक्त हनुमान प्रसाद पोद्दार का जन्म।

1894ः चटगांव विद्रोह के सफल नेतृत्वकर्ता महान क्रांतिकारी सूर्य सेन का जन्म।

1922ः स्वतंत्रता सेनानी एवं उड़ीसा के प्रमुख राजनीतिज्ञों में शामिल चिंतामणि पाणिग्रही का जन्म।

1961ः केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का जन्म।

1977ः स्वतंत्रता सेनानी और कम्युनिस्ट नेता ए.के. गोपालन का निधन।

2022ः हिंदी सिनेमा के जाने-माने पटकथा लेखक और निर्माता-निर्देशक सागर सरहदी का निधन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *