कोलकाता : होली के अवसर पर शराब की बिक्री से बंगाल सरकार को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। गुरुवार से रविवार तक 200 करोड़ रुपये की शराब बिकी है। अगर हिसाब लगाया जाए तो पता चला है कि रोजाना औसतन 50 करोड़ रुपये की शराब बिकी है।
आबकारी विभाग का दावा है कि पिछली बार के मुकाबले अधिक शराब बेची गई है। आबकारी विभाग के मुताबिक गुरुवार को बंगाली होली के ठीक एक दिन पहले सबसे ज्यादा बिक्री हुई। उस दिन बिक्री 70 करोड़ रुपये को पार कर गई थी। राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री से राज्य सरकार को भी फायदा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 में शराब की बिक्री पिछले डेढ़ साल में बेची गई शराब की मात्रा से काफी पीछे है। जून, 2020 से दिसंबर, 2021 तक राज्य ने शराब की बिक्री से 23 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है।
पता चला है कि राज्य के आबकारी विभाग ने घरेलू शराब की बिक्री से सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है। जनवरी, 2022 में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले डेढ़ महीने में राज्य में बेची गई शराब का 35 प्रतिशत घरेलू शराब थी। देशी शराब के बाद सबसे ज्यादा बीयर की बिक्री हुई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से काफी समय से लॉकडाउन चल रहा है। शराब की दुकानें बंद थीं।