कोलकाता : बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक अंतर्गत बकटुही गांव में मौत के घाट उतारे गए तृणमूल नेता भादू शेख की पत्नी तेबिला बीवी ने स्थानीय थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मंगलवार को शेख की पत्नी तेबिला ने मंत्री फिरहाद हकीम को बताया कि वह पुलिस से किसी भी तरह से बात नहीं करेंगी। थाना प्रभारी को हत्या के बारे में सब कुछ पता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शेख पर बमबारी के बाद गांव में आगजनी को लेकर उनके बच्चों को फंसाने की कोशिश की जा रही है, बिना वजह उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके बच्चों को नहीं छोड़ा गया तो वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी।
तेबिला ने कहा है कि भादू पर हमले के बाद उनके घर के बच्चे अस्पताल में थे और उनका आगजनी से कोई लेना-देना नहीं है, बावजूद इसके थाना प्रभारी ने उनके घर वालों को फंसाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस सब जानती है और जानबूझकर घटना को दबाने की कोशिश कर रही है।
भादू के परिवार के सदस्य समीर शेख ने दावा किया है कि मंत्री हकीम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके घर के बच्चे अगर निर्दोष हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही भादू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है। भादू शेख की पत्नी ने मांग की है कि वह पति के हत्यारों को फांसी की सजा मिलते देखना चाहती हैं।
उल्लेखनीय है कि भादू शेख की हत्या के बाद गांव में कई घरों में आगजनी की गई थी। इस अग्निकांड में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, पूर्व मंत्री तथा रामपुरहाट से विधायक आशीष बनर्जी और तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल मौके पर पहुंचे थे।