नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया में आई खबरों के आधार पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर बीरभूम में प्रभावित महिलाओं की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग महिलाओं सहित लोगों पर हो रही हिंसा से आहत है। इन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए। इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि बीरभूम जिले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की वजह से क्षेत्र में आठ घरों में आग लगा दी गई, इसके परिणाम स्वरूप महिलाओं और नाबालिगों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।