कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी को अलविदा कह दिया है और उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि धोनी बतौर खिलाड़ी आगे भी टीम के साथ बने रहेंगे।
End of an Era as Captain.
Thank you Captain @MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/Qsjueceuis
— Chennai Super Kings Fans (@CskIPLTeam) March 24, 2022
CSK ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। गौरतलब है कि जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये में ही रिटेन किया गया था। इससे ही इस बात का अंदाजा लग गया था कि जडेजा को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। धोनी और जडेजा के अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
CSK के तीसरे कप्तान होंगे जडेजा
जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं। वे सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे। धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है।