कोलकाता : बीरभूम नरसंहार को लेकर विधानसभा में लगातार चौथे दिन भाजपा के सदस्यों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। यह सदस्य बीरभूम में आठ लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष के इनकार करने पर भाजपा के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
शुक्रवार को विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने अपनी मांग दोहराई। भाजपा विधायक दल के नेता मनोज टिग्गा ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से मांग की कि हत्याकांड को लेकर सदन में चर्चा की जाए लेकिन अध्यक्ष ने इस पर ध्यान नहीं दिया और स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल कोई चर्चा नहीं होगी। इसके बाद विधानसभा में वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चन्द्रिमा भट्टाचार्य बजट पर अंतिम रिपोर्ट पेश करने लगीं, जिसके बाद भाजपा सदस्यों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग पर भाजपा सदस्य लगातार नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और कुछ देर तक हंगामा करने के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया।