बीरभूम : बीरभूम नरसंहारकांड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शुरू किये गये पुलिस अभियान में इसी जिले के मारग्राम थाना इलाके से 200 बम बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को बीरभूम पुलिस ने बताया कि बरामद किये गये बम जिले के मारग्राम थाना क्षेत्र के छोटा दंगल के पास झाड़ियों में छिपाए गए थे। बरामद बमों को नष्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। वहीं गांव में मिले बम से लोगों में दहशत का माहौल है।
उल्लेखीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस को पूरे राज्य से दस दिनों के भीतर अवैध बम-बारूद हथियार बरामद करने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तत्पर हुई पुलिस ने गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिले के सालनपुर में एक हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया था और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।