कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने 846 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसे आज शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एनसीबी के कोलकाता क्षेत्रीय उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने शनिवार की सुबह बताया कि शुक्रवार को पुख्ता सूचना मिली थी कि कूचबिहार जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत निशीगंज गांव में अभिराम विश्वास नाम के एक व्यक्ति के घर गांजा एकत्रित कर रखा गया है। तुरंत स्थानीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से संपर्क साधा गया और दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर अभिराम के घर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि मौके से 846 किलो गांजा बरामद किया गया। विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ के बाद पता चला है कि कूचबिहार के ही पेटभाटा से गांजा खरीदा गया था जिसे पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाना था। बंगाल के अलावा आसपास के राज्यों में भी इसकी तस्करी होनी थी। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।