कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल सफर से पहले कलिम्पोंग के विधायक रूदन लेपचा ने पत्र लिखकर कलिम्पोंग को जीटीए से अलग करने की मांग की है। उत्तर बंगाल की तीन विधानसभाओं में से दो पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है जबकि एक पर रुदन लेपचा जीते हैं। वह अनीत थापा गुट के माने जाते हैं। अपने पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि कलिम्पोंग को जीटीए के साथ जोड़कर रखा गया है जो ठीक नहीं है।
इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा है कि क्योंकि यह अलग जिला है इसीलिए इसे जीटीए के साथ जोड़ना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा है कि कलिम्पोंग में अलग से त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू होनी चाहिए और यहां भी बाकी जिलों की तरह जिला परिषद गठित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा है कि कलिम्पोंग के साथ हमेशा ही भेदभाव होता रहा है इसलिए जरूरी है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर ध्यान दें।