मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बेलदा स्टेशन के पास फलकनामा एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद-हावड़ा डाउन फलकनामा एक्सप्रेस के पीछे की तीन बोगियों का संपर्क इंजन से अचानक टूट गया। इंजन से संपर्क कटने के बाद थोड़ी देर तक बोगियां आगे बढ़ी और फिर रुक गईं। इसके कारण यात्रियों में आतंक व्याप्त हो गया। शनिवार शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे उड़ीसा से खड़गपुर आने के दौरान बेलदा स्टेशन पहुंचने से पहले दांतन गेट के पास यह घटना घटी। अलग हुई बोगियों को पुनः जोड़ने में तकरीबन 40 मिनट का समय लगा।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार यांत्रिक त्रुटि के कारण यह समस्या हुई थी। रेलवे की ओर से बताया गया है तीन बोगियों के अलग होने के बाद इंजन की गति में परिवर्तन आ गया। इससे ट्रेन के चालक और गार्ड दोनों को समझ में आ गया कि कोई घटना घटी है। उन्होंने ट्रेन से उतर कर देखा तो पाया कि ट्रेन की तीन बोगियां ट्रेन से अलग हो चुकी थीं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के एस आनंद ने कहा कि यांत्रिक त्रुटि के कारण तीन बोगियों का कैपल खुल गया था जिसे बाद में टाइट करके ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं।