नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 400 बिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने का श्रेय देश के किसान, मजदूर और इंजीनियर को देते हुए कहा कि इस रिकॉर्ड निर्यात ने हमें गर्व से भर दिया है, यह भारत के सामर्थ्य और क्षमता का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 87वीं कड़ी की शुरुआत देशवासियों को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देकर की। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया। आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर, यानि 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है।
उऩ्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से नए उत्पाद विदेश जा रहे हैं। चाहे वह असम में हैलाकांडी के चमड़े के उत्पाद हों या उस्मानाबाद के हथकरघा उत्पाद, बीजापुर के फल और सब्जियां, या चंदौली के काले चावल। सभी का निर्यात बढ़ रहा है। यह दर्शाता है कि भारत के उत्पादों की मांग विश्व में बढ़ रही है और हमारी सप्लाई चेन लगातार मजूबत हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में सरकार ने जीईएम पोर्टल के जरिए एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान खरीदा है। देश के कोने-कोने से करीब सवा लाख छोटे उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना माल सीधे सरकार को बेचा है। यह दर्शाता है कि देश के भीतर भी हमारा उत्पादन क्षेत्र मजबूत हो रहा है।