खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, 45 घायल

चित्तूर : आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले के चंद्रगिरि मंडल के बकरापेट में शनिवार की रात करीब 11 बजे सड़क हादसा हुआ!

घटना उस वक्त हुई जब एक निजी ट्रेवल्स की बस खाई में गिर गयी। बस गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बाकपेटा में हुआ है। चंद्रगिरि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया कि इस निजी बस शनिवार को अनंतपुर जिले के धर्मावरम से तिरुपति के लिए शनिवार की अपराह्न 3.30 बजे रवाना हुई जिसमें 65 यात्री सवार थे।

सारे एक अपने ही परिवार के सगाई समारोह में भाग लेने तिरुपति के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने देखा कि मांस के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं। कथित तौर पर बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई। रात में अंधेरा होने से राहत कार्य में परेशानी हुई। पास से गुजरने वाले बस-ट्रक ड्राइवरों और स्थानीय लोगों ने गहराई में उतरकर कई यात्रियों की जान बचायी। प्रशासन रविवार तड़के से राहत व बचाव कार्यों में जुटा है।

जिला प्रशासन ने घायलों को तिरुपति के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। तिरुपति के एसपी ने बताया है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। मृतकों की पहचान अब तक हो नहीं पायी और इस हादसे की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *