कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद बीरभूम नरसंहार मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है। सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार की सुबह एक बार फिर रामपुरहाट के बगटुई गांव का दौरा किया। केंद्रीय फोरेंसिक टीम ने भी एक बार फिर गांव का दौरा कर कई सैंपल एकत्रित किए हैं।
सीबीआई अधिकारियों ने रामपुरहाट थाना पुलिस से भी मुलाकात की और विभिन्न दस्तावेज सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीआई ने एफआईआर में अब तक 21 लोगों को आरोपित बनाया है। अब तक अनारुल हुसैन समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी आरोपितों को स्थानीय कोर्ट में पेश कर 6 अप्रैल तक रिमांड पर ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। रामपुरहाट के सरकारी गेस्ट हाउस में सीबीआई ने अपना अस्थायी कैंप कार्यालय बनाया है। सीबीआई यहीं आरोपितों के बयान दर्ज करेगी। सीबीआई के अधिकारी बगटुई नरसंहार मामले के पीड़ितों के परिजनों से भी मिल सकते हैं।
इस बीच बगटुई मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों की सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया है। सीबीआई के कैंप पर सीआरपीएफ की एक 35 जवानों की एक प्लाटून लगाई गई है। जांच के दौरान यह सुरक्षा बल सीबीआई अधिकारियों के साथ रहेगा।