कोलकाता : आग के खतरे से बचने के लिए हॉकरों की दुकानों से प्लास्टिक को शीघ्र हटाया जाए। कोलकाता नगर निगम पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध करने जा रही है। कोलकाता नगर निगम की सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक पत्र सोमवार को लालबाजार को भेजा जाएगा। इस मामले में रविवार को पहल की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मेयर काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसमें यह तय किया गया कि कोलकाता पुलिस इस पहल में शामिल होगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ वक्त पहले गरियाहाट में साड़ी की एक बड़ी दुकान में आग लग गई थी। माना जा रहा है कि आग प्लास्टिक से फैली थी। इसके चलते कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस बार कोलकाता नगर निगम ने उस घटना से सीख लेने के लिए कदम उठाने जा रही है। इस बीच जदूबाबू बाजार के विकल्प के रूप में फुटपाथ पर पहले से ही टिन शेड बनाए गए हैं।
इस कदम के बारे में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि अब कोई जोखिम नहीं, यहां लोगों की जिंदगी जुड़ी हुई है। इसलिए हमें प्लास्टिक या त्रिपाल बजाय कुछ वैकल्पिक करना होगा। प्लास्टिक को जल्द से जल्द हटाने की जरूरत है। यदि आवश्यक हो तो टिन शेड बनाकर वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है। पुलिस को तदनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।