जीजेएम ने छोड़ी पृथक गोरखालैंड की मांग – दो-तीन महीने में कराया जाए जीटीए का चुनाव: मुख्यमंत्री

कोलकाता : उत्तर बंगाल के दौरे पर गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुख्यमंत्री की पहल पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेताओं ने पृथक राज्य गोरखालैंड की मांग से खुद को अलग कर लिया है।

सोमवार को उत्तर बंगाल के दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेताओं के साथ अहम बैठक की है। बैठक में उन्होंने जीजेएम को पृथक राज्य की मांग को छोड़ने के लिए मना लिया। ममता संग बैठक के बाद जीजेएम ने साफ कर दिया गया है कि अब पृथक गोरखालैंड की मांग नहीं की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहाड़ की सभी पार्टियां गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) का चुनाव चाहती हैं, और मैं भी चाहती हूं कि दो-तीन महीने के अंदर चुनाव संपन्न करा दिया जाए।

पहाड़ की चार पार्टियों के साथ बैठक के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने साफ कर दिया वह पृथक गोरखालैंड की मांग छोड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि विमल गुरुंग की अध्यक्षता वाला जीजेएम पहले एनडीए के साथ था, बाद में वह एनडीए छोड़कर ममता बनर्जी के साथ आ गया था।

अपने उत्तर बंगाल में प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। वे दार्जिलिंग चिड़ियाखाना पहुंच गयीं जहाँ वह एक बच्चे को गोद में लेकर उसे पुचकारती नजर आईं। मुख्यमंत्री एसपी दफ्तर के पास से चौरस्ता होते हुए चीर माउंटहिल भी गईं।
गौरतलब है कि जीजेएम के पृथक राज्य की माँग छोड़ने से पहाड़ी इलाके में पर्यटन उद्योग तेजी पकड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *