कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के कथित हमले में भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा को सीने में गंभीर चोट आई है। पार्टी की ओर से मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई। बताया गया है कि वह बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज होना है। घटना के बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन बताया गया है कि उनकी हड्डी टूट गई है। शारीरिक अवस्था बिगड़ रही है जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स में ले जाया गया है।
इस बारे में मनोज ने कहा कि सोमवार को घटना के बाद एक्सरे हुआ है। फिलहाल एक रिश्तेदार के घर पर हूं, दिल्ली जा रहा हूं।
उधर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बंगाल इकाई के अध्यक्ष शांतनु सेन ने मनोज टिग्गा की मेडिकल रिपोर्ट देखकर दावा किया है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है केवल प्रचार के लिए झूठ बोला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे पर विधानसभा के अंदर ही हमले कर दिए थे जिसमें कई विधायकों को चोट लगी है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक असीत मजुमदार की नाक से खून निकलते देखा गया था जबकि मनोज टिग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए थे।