कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सौरभ मिश्रा के तौर पर हुई है।
बिधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र के साल्टलेक एफई ब्लॉक में रहने वाला सौरभ अपने पड़ोसी बुजुर्ग रविंद्र नाथ साहा के अकाउंट से तीन करोड़ रुपये उड़ा चुका है। लंबे समय से दोनों आस-पास रहते हैं। आरोप है कि सौरभ खुद को बैंक मैनेजर बताकर बुजुर्ग से बात किया करता था और उनका विश्वास हासिल कर लिया था। लंबे समय से रवींद्रनाथ उस पर भरोसा करते थे और कई बार चेक पर रुपये भरे बगैर केवल हस्ताक्षर कर उसे दे देते थे। यहां तक कि बैंक का पासबुक भी उसी के पास रहता था।
पिछले सप्ताह जब उन्होंने सौरभ से अपना बैंक का पासबुक मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ और बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके अकाउंट से तीन करोड़ उड़ा लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने बिधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मंगलवार रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। पता चला है कि वह लंबे समय से लोगों को इसी तरह से ठगता रहा है।