बैरकपुर : भाटपाड़ा की जेजेआई जूट मिल में श्रमिक असंतोष की वजह से उत्पादन ठप हो गया है। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे श्रमिकों ने काम बंद कर दिया। श्रमिकों की मांग है कि “मिस्टर” को मुक्त करना होगा। गौरतलब है कि गत 28 मार्च को भारत बंद के लिए मिल प्रांगण में अशांति के आरोप में भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने मिल के गेट के पास से मिस्टर खान को गिरफ्तार किया है। मिस्टर खान मिल के विंडिंग विभाग का श्रमिक है। अपने सहकर्मी की मुक्ति की मांग पर श्रमिकों ने बुधवार को मिल के अंदर प्रदर्शन किया। तनाव की स्थिति देखते हुए मिल के गेट पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया था।
तृणमूल के श्रमिक नेता विनय मंडल ने कहा कि मिल के गेट के सामने से गत 28 मार्च को मिस्टर खान को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। 29 मार्च को ए शिफ्ट में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक मिल में उत्पादन हुआ है। बुधवार को भी 5 घंटे उत्पादन हुआ है लेकिन सुबह 11 बजे से श्रमिकों ने काम बंद कर दिया। मिल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में किसी तरह की नोटिस नहीं दी गयी है।