बैरकपुर : नैहाटी में भाजपा के बूथ अध्यक्ष की साइकिल गैरेज पर कब्ज़ा जमाने व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि पास की ही एक चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई। घटना 27 नम्बर वार्ड के चिल्ड्रेन पार्क के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय बूथ अध्यक्ष सुकुमार मजूमदार 28 सालों से साइकिल का गैरेज और चाय की दुकान चलाते हैं।
सुकुमार की एक दिव्यांग बेटी है। सुकुमार मजूमदार का कहना है कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से 2 मई को अपना इलाका छोड़कर उन्होंने अन्य जगह पनाह ले रखी थी लेकिन तृणमूल के प्रभावशाली नेता बिष्णु अधिकारी के नेतृत्व में उनकी दोनों दुकानों पर कब्ज़ा कर लिया गया। पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई फ़ायदा नहीं हुआ। सुकुमार का कहना है कि 18 मार्च को नैहाटी थाने में उन्होंने शिकायत की थी।
थाने के आई सी ने तृणमूल समर्थकों को दोनों दुकानों से कब्ज़ा हटाने का निर्देश दिया।22 मार्च को पुलिस आयुक्त से भी लिखित शिकायत की लेकिन 25 मार्च को उनकी दोनों दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई। 29 मार्च को उनकी पत्नी शिप्रा ने स्थानीय विधायक से भी इसकी शिकायत की, फिर भी कोई फ़ायदा नहीं हुआ। स्थानीय तृणमूल नेता सनत दे ने इस तरह की घटना से इंकार किया है।