कोलकाता : छात्र नेता अनीस खान की हत्या मामले की जांच कर रहे राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से अनीस के पिता का गुप्त बयान लेने की अनुमति मांगी है। हावड़ा के उलूबेरिया अदालत में जांच टीम की ओर से इस संबंध में अनुरोध पत्र जमा किया गया है।
इसमें मांग की गई है कि आगामी 6 अप्रैल को अनीस खान के पिता का गुप्त बयान लेने की अनुमति दी जाए। यह जानकारी अनीस के परिवार को भी दी गई है। इधर अनीस के पिता ने स्पष्ट कर दिया है कि न्यायालय का आदेश आता है तो वह जांच टीम को गुप्त बयान देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि न्यायालय की निगरानी में जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक उनके बेटे की हत्या के सिलसिले में न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि एसआईटी जांच के जरिए अनीस खान हत्याकांड में साक्ष्यों को दबाने की कोशिश हो रही है।
एक दिन पहले सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी अनीस खान के घर गए थे और आरोप लगाया था कि हत्या के सिलसिले में साक्ष्यों को मिटाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी में अनीस खान के घर पहुंचे चार लोगों ने उन्हें तीसरी मंजिल से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। घटना को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी।