कोलकाता : पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। 24 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा में इस बार 7 लाख 45 हजार 66 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या 71 हजार अधिक है। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक है।
विभिन्न स्ट्रीम की कुल 56 विषयों की परीक्षा होनी है। खास बात यह है कि दो साल की महामारी के बाद इस बार छात्र-छात्राएं अपने होम स्कूलों में परीक्षा दे रहे हैं। गत 25 मार्च से एडमिट कार्ड बांटने का काम शुरू हुआ था। नकल ना हो सके, इसके लिए प्रशासन विशेष तौर पर सतर्क है और परीक्षा केंद्रों के आसपास अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं
शनिवार से शुरू हुई उच्च माध्यमिक की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छात्रों को शांत और सकारात्मक होकर परीक्षा देने की नसीहत दी। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,
“हायर सेकेंडरी परीक्षा, 2022 में बैठने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। एकाग्र और शांत रहें, आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।
सभी से अपील है कि इस बड़ी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सहयोग करें।’’