कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को तलब किया है। उन्हें शनिवार को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने नोटिस भेज कर आगामी 6 अप्रैल को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। यह पांचवीं बार है जब अनुब्रत मंडल को नोटिस भेजा गया है।
इस बार का नोटिस बेहद खास है, क्योंकि कलकत्ता हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ ने सीबीआई के हाथों इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी उनकी याचिका को खारिज कर दिया है, इसलिए इस बार उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।
हर बार सीबीआई जब उन्हें नोटिस भेजती है तो वह खुद को अस्वस्थ बताते हैं और नहीं आते। इसके अलावा कोर्ट का रुख कर लेते हैं। साथ में अलग-अलग कार्यक्रमों में बिना मास्क नजर आते हैं। इस बार सीबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।