कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने शनिवार को कहा है कि देश में लगातार बढ़ती पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें और प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोलियम का विकल्प विकसित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही बसों को सीएनजी चालित बसों में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा बैटरी चालित बसें तो पहले से ही चल रही हैं। इनकी संख्या और अधिक बढ़ाई जाएगी। इसके दो फायदे होंगे। एक पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद लोगों को समस्याएं नहीं होंगी और दूसरी प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
बस मालिकों द्वारा लगातार किराए में बढ़ोतरी की मांग के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत तो लगातार बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में एक हजार रुपये प्रति लीटर हो सकती है इसलिए बसों की कीमतों में बढ़ोतरी विकल्प नहीं है। सबसे अच्छा रास्ता यही है कि हम डीजल से चलने वाली बसों को सीएनजी बसों में तब्दील करें और इसके लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही बैटरी चालित वाहनों की संख्या भी बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है।