बैरकपुर : भाजपा सांसद व बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह का दावा है कि गिरफ़्तारी के डर से बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल हाजिर नहीं हो रहे हैं। गौरतलब है कि पशुओं की तस्करी के मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल हाजिर नहीं हो रहे हैं।
गौरतलब है कि पशुओं की तस्करी के मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने एक बार फिर तलब किया है। 6 अप्रैल को निज़ाम पैलेस में अनुब्रत को सीबीआई के समक्ष पेश होना है। सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि अनुब्रत ने तो सीबीआई को मदद करने की बात कही थी लेकिन अचानक नबान्न से आखिर क्या निर्देश मिला कि वे गिरफ़्तारी के डर से हाजिर होने से कतरा रहे हैं।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि अनुब्रत हाजिर नहीं होने के सारे कौशल दिखा रहे हैं। शनिवार को सांसद अर्जुन सिंह के जन्मदिन पर पार्टी कर्मियों व शुभचिंतकों का शुभकामनायें देने के लिए मज़दूर भवन में ताँता लगा रहा। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कहा कि सबको भेदभाव भूल कर इलाके के विकास में लग जाना होगा।
तृणमूल पर हमलावर होते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में तृणमूल के हाथों तृणमूल के ही लोग मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। रामपुरहाट में 9 को जिन्दा जला दिया गया, एक सप्ताह में 26 लोगों की हत्याएँ हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि आसनसोल लोकसभा व बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में यदि हर बूथ पर केंद्रीय वाहिनी तैनात रही तो भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सुना जा रहा है कि 60 फ़ीसदी बूथों पर केंद्रीय वाहिनी रहेगी, यानि 40 फीसदी बूथों पर लूट हो सकती है।