पेट्रोल 40 पैसा और डीजल 43 पैसा प्रति लीटर तक हुआ महंगा
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 43 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 103.81 रुपये प्रति लीटर और 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
इंडिया ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों, मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 118.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 103.07 रुपये लीटर हो गई है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब 113.45 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 98.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये और डीजल की कीमत 99.42 प्रति लीटर पर पहुंच गयी है। बता दें कि पिछले दो हफ्तों में पेट्रोल-डीजल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंड क्रूड 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 103.98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 98.93 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।