आलिया विश्वविद्यालय में कुलपति को छात्रों द्वारा गाली-गलौज की घटना पर ममता का चौंकाने वाला बयान

कोलकाता : आलिया विश्वविद्यालय में एक दिन पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े छात्रों द्वारा कुलपति को घेरकर सरेआम गाली गलौज करने और मारने-पीटने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में चौंकाने वाला बयान दिया है।

उन्होंने ऐसा करने वाले छात्रों का एक तरह से बचाव करते हुए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित ऐतिहासिक विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति की गिरफ्तारी की मांग की है। सोमवार को सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैसे ही आलिया विश्वविद्यालय की घटना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस विश्वविद्यालय पर से ध्यान भटकाते हुए विश्व भारती का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र के अधीनस्थ विश्व भारती में लगातार गैरकानूनी काम हो रहे हैं लेकिन कुलपति की गिरफ्तारी नहीं होती है। ऐसा क्यों?

दूसरी तरफ आलिया विश्वविद्यालय की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गाली-गलौज करने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन विश्व भारती के मामले में केंद्र कोई कार्रवाई नहीं करता। आलिया विश्वविद्यालय में मूल रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र ही पढ़ते हैं। इसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में एक विशेष वर्ग के छात्र पढ़ते हैं सारे अच्छे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह से बंगाल को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा का पलटवार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा है कि ममता बनर्जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें हर मुद्दे में राजनीतिक तुष्टीकरण दिखता है जो बंगाल के लिए दुर्भाग्यजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *