नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा की याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। दोनों की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ईडी की तरफ से समन भेज कर दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाने का मामला कोर्ट में रखा। चीफ जस्टिस ने अगले हफ्ते सुनवाई का आश्वासन दिया।
अभिषेक और रुजिरा ने ईडी के समन के खिलाफ दायर याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से खारिज करने के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि रुजिरा बनर्जी ने ईडी के समन को जानबूझकर नजरअंदाज नहीं किया था। वो कोलकाता में जांच में शामिल होना चाहती थीं। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट तय करे कि क्या ईडी का क्षेत्राधिकार पूरे देश भर में है कि वो किसी भी व्यक्ति को समन जारी कर सकता है।
30 सितंबर, 2021 को ईडी की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने रुजिरा बनर्जी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। ईडी ने याचिका दायर कर रुजिरा बनर्जी के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की है। ईडी ने कहा है कि रुजिरा बनर्जी कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रही हैं।