कोलकाता : पुरुलिया जिले के झालदा में कांग्रेस के पार्षद तपन काँदु की हत्या का एकमात्र चश्मदीद गवाह मृत हालत में मिला है। उसकी पहचान निरंजन वैष्णव के तौर पर हुई है। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। नोट में, चश्मदीद ने कथित तौर पर दावा किया कि कांग्रेस पार्षद की हत्या के सिलसिले में पुलिस द्वारा बार-बार फोन करने के कारण वह गंभीर तनाव में था। बुधवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक एस. सेल्वामुर्गन ने कहा कि काँदु के करीबी सहयोगी निरंजन वैष्णव का शव झालदा के वैष्णवपाड़ा में उनके घर में छत से लटका मिला। जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। हैंडराइटिंग की जांच फॉरेंसिक टीम से कराई जाएगी।
आरोप है कि उसकी भी हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्षद हत्या की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। इस बीच एकमात्र चश्मदीद का मृत हालत में मिलना भी अपने आप में सवालों के घेरे में है।