कोलकाता : पुरुलिया जिले के झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन काँदु हत्याकांड की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह जानकारी केंद्रीय एजेंसी के सूत्र ने दी है। सीबीआई ने यह प्राथमिकी पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज की है। इस मामले के एक चश्मदीद गवाह निरंजन वैष्णव का शव आज ही बरामद होने से यह मामला और उलझ गया है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने काँदु के परिवार से पूछताछ शुरू की है। पत्नी पूर्णिमा ने सारे तथ्य और जानकारी सीबीआई के अधिकारियों को उपलब्ध करायी है। दावा किया गया है कि थाना प्रभारी और तृणमूल नेताओं की मिलीभगत से पार्षद की हत्या हुई है। इस मामले में पार्षद के भतीजे और भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। परिजनों से सीबीआई पूछताछ करेगी।