रामपुरहाट : बगटुई हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम समीर शेख है। उससे पूछताछ के दौरान बयानों में विसंगतियां पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इससे पहले जांचकर्ताओं ने घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार समीर शेख बगटुई का रहने वाला है। उसे रविवार की सुबह रामपुरहाट स्थित अस्थाई कैम्प में बुलाया गया और पूछताछ की गई। हालांकि सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक उसके बयान में कई विसंगतियां मिली हैं। इसलिए जांचकर्ताओं ने समीर को दोपहर के करीब गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद वह बीमार पड़ गया तो उसे इलाज के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। समीर शेख भादू शेख का करीबी बताया जा रहा है। बगटुई का मुख्य अभियुक्त लालन शेख अभी भी फरार है।
कुछ दिन पहले बप्पा शेख, साबू शेख, सिराजुल इस्लाम और ताज मोहम्मद नाम के चार लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने चारों से पूछताछ की और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर समीर शेख को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि बड़साल ग्राम पंचायत के तृणमूल उप-प्रधान भादू शेख की 21 मार्च की रात बगटुई में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उस गांव में कुछ घरों में आग लगा दी गई। आग में जलकर नौ लोगों की मौत हो गयी। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हालांकि इस घटना की जांच के लिए एक राज्य सीट का गठन किया गया था, लेकिन बाद में बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच सीबीआई को सौंप दी गई।