कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कथित अराजकता को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को उन्होंने दो ट्वीट किये। इनमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में स्थिति अराजक होने के दावे करते हुए लिखा है कि पूरे भारत में रहने वाले बंगाली पश्चिम बंगाल को लेकर चिंतित हैं। यहां तक कि मेरे हालिया राजनयिक दौरे के दौरान न केवल वहां रह रहे भारतीय बल्कि नीदरलैंड के लोग भी पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति को लेकर चिंतित नजर आये।
अपने दूसरे ट्वीट में घोष ने लिखा है कि इस चिंता का मुख्य कारण स्वयं राज्य सरकार है। यह सरकार अक्षम, गलत इरादों वाली है जो लोगों का विश्वास खो चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार को उस राज्य को नियंत्रित करने के लिए आगे आना चाहिए जहां कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है।