नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है चाहे वह दुनिया का सबसे बड़ा नि:शुल्क टीकाकरण हो या चिकित्सा अवसंरचना का विकास। मोदी ने कहा है कि 130 करोड़ देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जो संकल्प दिखाया है, वह न्यू इंडिया की ताकत का संकेत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “कोरोना से लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों ने जिस संकल्प शक्ति का परिचय दिया है, वो नए भारत के सामर्थ्य की पहचान है। स्वदेशी टीकों के साथ विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान हो या मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश नित नए मानदंड स्थापित कर रहा है। कोरोना से लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों ने जिस संकल्प शक्ति का परिचय दिया है, वो नए भारत के सामर्थ्य की पहचान है। स्वदेशी टीकों के साथ विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान हो या मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश नित नए मानदंड स्थापित कर रहा है।