कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बीरभूम जिले के सिउड़ी में कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिर पड़े। उनके पैर में चोट आई है। घटना बुधवार की है।
उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया है। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार उन्हें रोक नहीं पाएगी। भाजपा नेताओं ने सिउड़ी सर्किट हाउस से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला था और जिला नेताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस बैरिकेड हटाने के दौरान वह गिर गए और उनके पैर में चोट आई। वे बीरभूम में नौ लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने गए थे।
चोट लगने के बाद शुभेंदु अधिकारी कुछ देर के लिए कार में बैठे और अस्पताल के लिए रवाना हो गए। वहां से शुभेंदु अधिकारी सिउड़ी के एक निजी अस्पताल में गए। वहां उनके पैरों का एक्स-रे और बैंडेज किया गया। उपचार के बाद शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि पुलिस के दो बैरिकेड्स गिरने से वह गिर गए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि पैर टूटा नहीं है, लेकिन इसमें चोट आ गई है। मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह से नहीं रोका जा सकता है। मैं अभी भी जुलूस निकालूँगा। वह अगले 20 तारीख को भाजपा विधायकों के साथ देउचा पचामी जाएंगे।
शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में धारा 355 लागू करने की भी मांग की और कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ गई है कि यहां राष्ट्रपति शासन लागू होना ही चाहिए।