कोलकाता : बांग्ला नववर्ष के मौके पर भी पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनातनी बरकरार है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार की सुबह बांग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि नया साल अशांत लोगों के जीवन में शांति लाए और जो लोग राजनीतिक प्रतिशोध में हिंसा का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं उन्हें सदबुद्धि मिले।
इसके अलावा राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना को शर्मनाक बताने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सौगत बाबू को इसी तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत मिलती रहे।
तृणमूल कांग्रेस के बहुचर्चित नेता मदन मित्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि मित्रा जैसे लोग जो ममता बनर्जी के प्रति वफादार हैं उन्हें भी थोड़ा बहुत न्याय मिले और जो लोग पार्टी को गाली दे रहे हैं उनके बजाय मित्रा को प्रवक्ता बनाया जाए। दिलीप घोष ने राज्य भर में राजनीतिक हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि नया साल बंगाल में सुख शांति और समृद्धि लेकर आए, यही प्रार्थना है।