– काशी के पिशाचमोचन कुंड पर धर्माचार्यों की मौजूदगी में 15 जून को होगा अनुष्ठान
वाराणसी : कश्मीर में 32 साल पहले आतंकवादियों की गोलियों से मारे गये हजारों कश्मीरी पंडितों की आत्मा की शान्ति के लिए 15 जून को पिशाच मोचन कुंड पर त्रिपिंडी श्राद्ध और नारायण बलि श्राद्ध अनुष्ठान किया जायेगा। सामाजिक संस्था ‘आगमन’ और ‘ब्रह्म सेना’ की पहल पर होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर और ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोनी के साथ निर्वासित कश्मीरी भी शामिल होंगे।
आयोजन से जुड़े डॉ. संतोष ओझा ने रविवार को बताया कि इस अनुष्ठान का समस्त विधि-विधान वे खुद करेंगे जबकि आचार्यत्व पं. चंद्रमौलि उपाध्याय करेंगे। ओझा ने बताया कि कश्मीर में हजारों लोग आतंकियों के शिकार हो गए। उनमें से ऐसे न जाने कितने परिवार होंगे जिनका श्राद्ध तक नहीं हुआ होगा। सनातन हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार ऐसी अकाल मृत्यु के बाद विशेष श्राद्ध अनिवार्य होता है। इसके लिए त्रिपिंडी श्राद्ध और नारायण बलि करने का प्रावधान है। यह श्राद्ध काशी में और पिशाच मोचन कुंड पर ही संभव है। इसी कारण इस कार्य को करने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया कि सभी कर्मकांड संपादित कराने के बाद शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के साथ गंगा पूजन, दीपदान और श्रद्धांजलि दी जाएगी। उस दिन की गंगा आरती कश्मीर में जान गंवाने वालों के सम्मान में समर्पित होगी। उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, डॉ. राम कमलदास वेदांती, किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी, महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, पातालपुरी पीठाधीश्वर बालक दास, रामलोचन दास, पं किशोरीरमण दूबे बाबू महाराज ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है।